ऑपरेशन क्लीनमनी' वेबसाइट लॉन्च, जेटली बोले- नोटबंदी के बाद 91 लाख टैक्सपेयर्स बढ़े

नोटबंदी के बाद 91 लाख नए लोग कर के दायरे में आए हैं. वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज (मंगलवार को) यह जानकारी देते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद बेहिसाबी धन ‘गुमनाम’ नहीं रहा. इस वजह से करदाताओं की संख्या में 91 लाख का इजाफा हुआ.‘स्वच्छ धन अभियान’ पर एक नई वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए जेटली ने कहा कि पिछले साल 8 नवंबर को उंचे मूल्य के नोट बंद करने के फैसले से डिजिटलीकरण को प्रोत्साहन मिला है, आयकरदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है और कर राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. 

Comments

Popular posts from this blog

अनपढ़ जाट पढ़े बराबर, पढ़ा जाट खुदा बराबर...!!

ताज़महल के नगर पर विजय प्राप्त करने वाला एक मात्र हिन्दू राजा सुरजमल जाट थे

महाराजा सूरजमल जी के शौर्यपूर्ण जीवन पर बन रही डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म में आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं!